पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। चार वर्ष या उससे अधिक अवधि से अपना श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण नहीं कराया है। बोर्ड द्वारा उन निर्माण श्रमिकों के हित में लम्बित नवीनीकरण के लिए तिथि विस्तार 31 दिसबर तक कर दी है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि जनपद में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों द्वारा चार वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया गया है। वे अपने पंजीयन का नवीनीकरण स्वयं से उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेवसाइट अथवा किसी नजदीकी जनसेवा केन्द्र से 31 दिसबर तक अनिवार्य रूप से करा लें अन्यथा उनके पंजीयन को निष्किय सूची में सम्मिलित कर दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में बोर्ड की संचालित योजनाओं के लाभ भी प्राप्त नहीं कर पायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...