मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेरठ शासन के आदेश पर सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में श्रम विभाग की टीम ने बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। शासन के निर्देश के तहत वर्ष 2027 तक प्रदेश को बाल श्रम मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान 15 दिसंबर तक चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए यह अभियान श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुधीर कुमार, रघुवर यादव, सुधा तोमर, एएचटीयू के अधिकारियों एवं जनहित फाउडेंशन की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...