मथुरा, दिसम्बर 9 -- श्रम विभाग के द्वारा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त एमएल पाल के नेतृत्व में आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे 19 के छटीकरा, जैंत, अकबरपुर व छाता कस्बे के बाजार के में सोमवार को बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत छापा मार कार्रवाई की गई। जहां सात प्रतिष्ठानों पर 9 किशोर गैर खतरनाक प्रक्रिया के कार्य करते मिले। जिस पर इन किशोरों को टीम ने मुक्त कराया और प्रतिष्ठान संचालकों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सहायक श्रमायुक्त एमएल पाल ने बताया कि जनपद के आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे 19 के छटीकरा, जैंत, अकबरपुर व छाता कस्बे के बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों का आकमिक निरीक्षण किया गया, जिसमें 7 प्रतिष्ठानों से 9 किशोर को काम गैर खतरनाक प्रक्रिया के अंतर्गत कार्य करते म...