शामली, दिसम्बर 4 -- श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को जिजौला, बल्लामजरा, चौसाना और गढ़ी हसनपुर में बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया और लगभग आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए कानूनी कार्रवाई की। श्रम विभाग की छापेमारी के चलते क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। डीएम अरविंद कुमार के निर्देशन में श्रम परिवर्तन अधिकारी विंध्याचल शुक्ला द्वारा संयुक्त टीम ने थानाभवन, जिजौला, चौसाना, खोड़सामा व गढ़ी हसनपुर में बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें श्रम परिवर्तन अधिकारी ने लगभग आधा दर्जन सेवायोजक को निरीक्षण टिप्पणी देते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।छापेमारी के दौरान टीम द्वारा बाइक सर्विस सेंटर, परचून की दुकान, मिष्ठान प्रतिष्ठान, होटल आदि जगहों पर निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी सेवायोजक 14 वर्ष से कम आयु के किसी भी बालक से कार...