पूर्णिया, अप्रैल 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के डगरूआ प्रखंड के अंतर्गत श्रम विभाग की विशेष धावा दल ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच क्रम में डगरूआ बाजार के बिरयानी दुकान से दो बाल श्रमिक को धावा दल की टीम ने विमुक्त कराया। विमुक्त बच्चे की उम्र 13 और 14 वर्ष है। श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विमुक्त बच्चे को सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार वृहद आश्रय गृह, कटिहार में आवासित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...