कुशीनगर, दिसम्बर 8 -- कुशीनगर, हिटी। श्रम विभाग के तत्वावधान में रविवार को ग्राम प्रधान धनंजय दीक्षित की अध्यक्षता में ग्राम सभा सिरसिया दीक्षित में श्रमिकों को जागरूक किया गया। इस दौरान कैंप में 30 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभाग के कर्मचारी शशिशेखर मिश्र ने मजदूरों को विभाग में पंजीयन व नवीनीकरण करा कर योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रति जागरूक किया। मजदूरों को समीप के जनसेवा केन्द्र पर पहुंच कर जनसेवा केन्द्र के माध्यम से यूपी बीओसी डब्ल्यू के साइड पर श्रमिक पंजीयन कराने तथा पूर्व में पंजीकृत श्रमिकों को समय से नवीनीकरण कराकर विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में संचालित विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के प्रति जागरुक किय...