हापुड़, फरवरी 8 -- पढ़ने-लिखने की उम्र में बच्‍चों से मजदूरी कराई जा रही है। नगर में शुक्रवार को संयुक्त टीम ने दुकानों पर छोपमार कार्रवाई की है। जिसमें दो बाल मजदूरों को मुक्‍त कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ऊषा वर्मा ने बताया कि बाल श्रम के खिलाफ जिले में लगातार अभियान जारी है। शुक्रवार को नगर की दुकानों पर टीम के साथ छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान आटो मोबाइल की दुकान पर काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। दुकानों पर बाल श्रमिकों से काम कराया गया तो जुर्माना के साथ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...