गुमला, जून 19 -- गुमला । श्रम विभाग द्वारा सिसई और घाघरा प्रखंड में दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों से एक नाबालिग बालक और बालिका को श्रम से मुक्त कर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। दोनों नियोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई में श्रम विभाग, डीसीपीयू,सीडब्लूसी, चाइल्डलाइन व पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। प्रशासन ने बाल श्रम को अपराध बताते हुए लोगों से 1098 या नजदीकी थाना में सूचना देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...