चमोली, दिसम्बर 15 -- पोखरी ब्लॉक सभागार में सोमवार को श्रम विभाग द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में सर्वर खराबी के चलते पंजीकरण नहीं हो पाए, जिससे दूरदराज गांवों से आए ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी। शिविर का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रमिक पहुंचे थे, लेकिन पोर्टल में तकनीकी समस्या के कारण केवल कागजी औपचारिकताएं ही हो सकीं। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप राणा और विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि सर्वर न चलने से शिविर खानापूर्ति बनकर रह गया। इस पर श्रम विभाग के अधिकारी तन्मय पंत ने कहा कि सर्वर समस्या के कारण पंजीकरण संभव नहीं हो पाया है, समस्या ठीक होते ही पुनः शिविर आयोजित किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी ने श्रमिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...