चतरा, जून 25 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। बने मकानों के बदले श्रम विभाग द्वारा लागत मूल्य के एक फीसदी विभागीय शुल्क जमा करने के फरमान से टंडवा में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि श्रम अधीक्षक चतरा के द्वारा टंडवा के लगभग 100 से अधिक मकान मालिको को नोटिस भेजकर उपकर निर्धारण जमा करने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 के अंतर्गत उपकर निर्धारण जमा करने का नोटिस भेजा जा रहा है। यह नोटिस डाक विभाग से शहर के 100 से अधिक मकान मालिकों के नाम भेजे गये है। नोटिस में कहा गया है कि मकानों के कुल व्यय की एक फीसदी के राशि निर्माण मजदूरों के कल्याणार्थ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण निधि एसबीआई नेपाल हाउस डोरंडा खाता संख्या 30613895935 में जमा करते हुए इसकी सूचना श्रम अधीक्षक दी जाय। इधर नोटिस मिले...