भभुआ, दिसम्बर 4 -- बच्चे को जिला बाल संरक्षण इकाई को सौंपा, विमुक्त बच्चा कैमूर का है दुर्गावती के जीटी रोड पर ढाबा, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों का लिया जायजा (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग के श्रम अधीक्षक द्वारा गठित धावा दल ने गुरुवार को दुर्गावती प्रखंड के जीटी रोड पर स्थित कई ढाबा, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों का जायजा लिया। इस दौरान दुर्गावती के कर्मनाशा में जीटी रोड के पास पटियाला पंजाबी ढाबा से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। विमुक्त बाल श्रमिक कैमूर जिला का निवासी है। इसकी जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। बताया गया कि बाल श्रमिक की विमुक्ति के बाद जिला बाल संरक्षण इकाई के सुपूर्द करते हुए दोषी नियोजक पर बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 की सुसंगत धाराओं म...