हरिद्वार, मार्च 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। उपनगरी ज्वालापुर में श्रम विभाग की छापेमारी में एक रेडीमेड गारमेंटस और सैलून में नाबालिग कार्य मिलते मिले। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि एनसीपीसीआर के निर्देश पर जिले में बाल श्रम को लेकर अभियान जारी है। अभियान के तहत शुक्रवार को जिला बाल श्रम टास्क फोर्स ने ज्वालापुर के मुख्य बाजार में अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...