हल्द्वानी, सितम्बर 11 -- भीमताल। भीमताल नगर के तल्ला डुंगशील के प्रधान पंकज उप्रेती ने गुरुवार को हल्द्वानी में श्रम आयुक्त कुमाऊं मंडल कमल जोशी से मुलाकात कर भीमताल क्षेत्र में श्रम विभाग का कार्यालय खोलने की मांग की। पंकज उप्रेती ने बताया पूर्व में श्रम विभाग का एक कार्यालय भीमताल में खोला गया था। जिससे पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा था। अब उक्त कार्यालय को बंद कर दिया गया है। इससे भीमताल, धारी, रामगढ़ और ओखलकांडा क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। जिसके चलते श्रम विभाग के कार्यालय को खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...