फिरोजाबाद, दिसम्बर 20 -- फिरोजाबाद। दतौजी निवासी मजदूर के परिवार की आर्थिक स्थिति उस वक्त काफी खराब हो गई, जब एक दिन काम करते वक्त उनकी मौत हो गई। इस स्थिति में इस परिवार के लिए मददगार साबित हुई कामगार मृत्य एवं दिव्यांगता योजना। सरकार की इस योजना का लाभ इस परिवार को मिला तो बच्चों के पालन-पोषण के लिए चिंतित मजदूर की पत्नी ने श्रम विभाग से मिली मदद से खुद का रोजगार शुरू किया, जो आज इस परिवार के पालन पोषण में मददगार भी साबित हो रहा है। शासन प्रशासन सदैव इस बात के लिए प्रयासरत है कि समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों का विपरीत परिस्थितियों में साथ दिया जाए। इसके लिए सरकार ने हादसों से पीड़ित मजदूरों के परिवार के लिए उत्तर प्रदेश सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है। कामगार मृत्य एवं द...