मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। कोई डिग्री न डिप्लोमा, लेकिन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत में महारत। कच्ची सराय रोड में एक नहीं, बल्कि पांच सौ से अधिक ऐसे मैकेनिक और उनके हेल्पर मिल जाएंगे, जो बाइक, एसी, वाशिंग मशीन, गीजर और अन्य घरेलू उपकरणों की मरम्मत कर चुटकियों में लोगों की परेशानी हल कर देते हैं। हालांकि इनकी दुश्वारियों को दूर करने वाला कोई नहीं है। यहां के मैकेनिकों का कहना है कि हम अपने दम पर यहां आबाद हैं। न कारोबार करने के लिए कोई बुनियादी सुविधा और न कौशल में निखार के लिए सरकार के स्तर से प्रशिक्षण की व्यवस्था है। बैंकों का असहयोगात्मक रवैया हम जैसे छोटे दुकानदारों को बड़े सपने देखने नहीं देता, क्योंकि लोन के लिए नाकों चने चबाने पड़ जाते हैं। श्रम विभाग का सहयोग मिले तो यहां के हुनरमंद हाथ मजबूत हो सकें। छ...