हाथरस, मई 8 -- फोटो 66 शहर के आगरा अलीगढ मार्ग पर बना श्रम कार्यालय। श्रम विभाग का बनेगा नया कार्यालय, मुख्यालय से मांगा प्रस्ताव आधा दर्जन कमरों के अलावा मीटिंग हॉल आदि का होगा निर्माण लोनिवि के अधिकारी निरीक्षण कर तैयार करेंगे एस्टीमेट, श्रमिकों के लिए होगी मूलभूत सुविधाएं हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर के आगरा अलीगढ मार्ग पर आने वाले दिनों में श्रम विभाग का नया कार्यालय बनेगा। मुख्यालय स्तर से भवन निमार्ण के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। नए भवन में आधा दर्जन कमरों के अलावा मीटिंग हॉल कम्प्यूटर सर्वर रुम के अलावा श्रमिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं की जाएगी। लोनिवि के द्वारा भवन निर्माण का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। उसके बाद श्रम विभाग द्वारा मुख्यालय से बजट मांगा जाएगा। हाथरस जिले में वर्तमान में श्रम कार्यालय में सन निर्माण के एक लाख श्रमिक पं...