सासाराम, मई 5 -- दिनारा,एक संवाददाता। सूबे के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को गुनसेज गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत पर उनके घर पहुंचे। वहीं मृतक के आश्रितों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार व शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना का चेक सौंपा। बताया कि मीना देवी, चंद्रिका सिंह, रामेश्वर सिंह व संजय कुमार सिंह को दो-दो लाख रुपए का चेक दिया गया। मौके पर श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिनारा बब्लू कुमार, देवाशीष कुमार, मुखिया मुरलीधर दूबे, अमित राय, अरुण कुमार सिंह उर्फ टीपू सिंह, रविकांत पांडेय, राकेश राय, मंतोष सिंह आदि थे। विदित हो कि पिछले साल एक अगस्त की देर शाम खनिता चौक से सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहे गुनसेज निवासी स्व. पुलिस सिंह के 58 वर्षीय पुत...