गोड्डा, फरवरी 20 -- पथरगामा। झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग विभाग मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में तालाब का भूमिपूजन व शिलान्यास किया। श्रम मंत्री ने सबसे पहले धमसांय में जल संसाधन लघु सिंचाई विभाग, राज्य संपोषित योजना अंतर्गत 30.43 लाख की प्राक्कलित राशि से जीर्णोद्धार होने वाले सरकारी तालाब का भूमिपूजन किया। इस क्रम में मंत्री ने जूनियर इंजीनियर को सरकारी तालाब धमसांय में खुदाई के साथ-साथ छठ घाट का सीढ़ी बनवाने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि छठ घाट की सीढ़ी निर्माण का भी स्टीमेट तैयार किया जाय। भूमिपूजन के पश्चात श्रम मंत्री बड़गामा में 36 56 232 रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सरकारी तालाब का शिलान्यास किया। वहीं रिक्शा बांध टेंगर‌ में 23 लाख की लागत से बनाए जाने वा...