मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर मस्जिद चौक स्थित मोहल्ले से मंगलवार रात श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारी मो. अली की चारपहिया गाड़ी चोरी हो गई। अधिकारी गायघाट प्रखंड में तैनात हैं। अहियापुर में किराए के मकान में रहते हैं। घटना रात करीब दो बजे हुई। चोर एक कार में सवार होकर आए और वाहन को आसानी से स्टार्ट कर फरार हो गए। सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है। अधिकारी ने पुलिस को बताया कि चालक मो. अल्ताफ ने वाहन घर के सामने लगाया था। चोरों ने कुछ दूर जाकर वाहन में लगे जीपीएस को भी निकाल फेंका। सुबह गाड़ी न देखकर अधिकारी ने चालक से संपर्क किया और इसके बाद अहियापुर थाना को सूचना दी। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन...