शाहजहांपुर, मई 24 -- जलालाबाद,संवाददाता। जलालाबाद शुक्रवार दिन में निश्चित साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकानदारों के द्वारा बंदी का उल्लंघन किए जाने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए शाहजहांपुर श्रम प्रवर्तन अधिकारी व पुलिस बल टीम के साथ सदर बाजार पीपल वाली गली पुरानी गल्ला मंडी आदि स्थानों पर छापेमारी की गई। जिस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया,वहीं छापेमारी के दौरान श्रम परिवर्तन अधिकारी राजेश सिंह ने करीब दर्जन भर दुकानदारों के चालान काटे, जिसमें जनरल स्टोर की दुकान वीरेश पटवा मकबूल अहमद केजीएन गारमेंट्स राममूर्ति कपड़ा वाले गुड्डू क्लॉथ हाउस अरमान राममूर्ति भारद्वाज आदि के नाम शामिल हैं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया शुक्रवार साप्ताहिक बंदी का दिन निश्चित है लेकिन उसके बाबजूद भी दुकानें खुलने की शिकायतें मिल रही थी चेकिंग के द...