बागेश्वर, अगस्त 26 -- सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने लापरवाह अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश सीडीओ को दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर की सहन नहीं होगी। अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाना होगा। कलक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने पीएमजेएसवाई विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। सभी लंबित शिकायतों का निस्तारण आगामी दो दिनों में सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि शिकायतकर्ताओं को अद्यतन स्थिति से अवगत कराएं। उन्होंने जल निगम को तीन दिनों के भीतर सभी शिकायतों का समाधान करने तथा खनन विभाग को आज ही सभी लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं ...