चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- चक्रधरपुर। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने को लेकर गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में कैरियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यशाला का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास कुमार, प्रोफेसर अरुण कुमार,एवं नजरुल इस्लाम ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डॉ श्रीनिवास कुमार ने बताया कि विभाग का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ साथ उनके कौशल विकास में भी सहायक सिद्ध होता है। मौके पर डॉक्टर अरुण कुमार ने कि आत्मनिर्भर बनने में रोजगार मेला काफी सहा...