कोडरमा, अक्टूबर 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को भी कार्यालय परिसर में विशेष सुविधाएँ प्रदान की हैं। कार्यालय परिसर में छात्रों के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी, आईटी लैब, इंटरनेट, प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकें, पत्रिकाएँ और मॉडल पेपर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। छात्र सुबह 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। श्रम नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने बताया कि विभाग का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। प्रकाश बैठा ने इस वित्तीय वर्ष में आयोजित तीन रोजगार मेले और 12 भर्ती कैंप की जानकारी साझा की। अब तक एक रोजगार मेला और तीन भर्ती कैंप आयोजित ...