औरंगाबाद, मई 2 -- अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग, औरंगाबाद के द्वारा राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रभान बीघा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रम अधीक्षक प्रियंका कुमारी सहित प्राचार्य एवं उपस्थित श्रमिकों ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। निर्माण श्रमिकों का निबंधन बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कराया गया तथा निबंधन कार्ड का वितरण किया गया। श्रमिकों के निबंधन के बाद बोर्ड द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं जैसे मातृत्व लाभ, नगद पुरस्कार, विवाह सहायता, पेंशन योजना, मृत्यु लाभ आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। कहा गया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 अंतर्गत स्वीकृति ...