आरा, नवम्बर 26 -- आरा, एसं। भाकपा माले ने संविधान दिवस पर बुधवार को आरा में केन्द्र सरकार की ओर से चार श्रम कोड कानून को लागू करने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के रूप में मार्च निकाला। माले जिला कार्यालय से शुरू होकर विरोध मार्च शहर के शिवगंज, मठिया, नवादा चौक होते आरा रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचा। वहां सभा आयोजित की गई। सभा शुरू करने से पहले भाकपा माले ने संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ कर भारतीय संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि भारतीय संविधान महिलाओं, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, किसान और मजदूरों को मान-सम्मान के साथ देश में जीने का अधिकार देता है। लेकिन भाजपा की मौजूदा सरकार अधिकारों पर हमला कर रही है। संचालन जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया। विरोध मार्च को भाकपा माले केंद्रीय कम...