बेगुसराय, नवम्बर 24 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा 21 नवंबर 2025 को चार नए श्रम कोड अधिसूचित किए जाने के खिलाफ बीएसएसआर यूनियन ने सोमवार को हड़ताली चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन का कहना है कि ये श्रम कोड पूरी तरह श्रमिक-विरोधी और मालिक पक्षीय हैं। इनसे कामकाजी वर्ग के दशकों पुराने अधिकार खत्म हो जाएंगे। यूनियन के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध दर्ज कराया। सोमवार को हड़ताली चौक पर नए श्रम कानून की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। इसके बाद आयोजित सभा को पीके वर्मा, आरएस राय, राकेश कुमार, चंदन कुमार सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि नए कोड लागू होने से कामकाज का समय 8 घंटे से बढ़कर 12 घंटे हो जाएगा, ट्रेड यूनियन का पंजीकरण लगभग असंभव हो जाएगा और हड़ताल का अधिकार समाप्त हो जाएगा। साथ ही, दो तरह क...