लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जेलों में बंदियों के श्रम के नाम पर हो रहे शोषण की उच्च स्तरीय जांच होगी। सरकार ने बुधवार को विधान परिषद में यह आश्वासन दिया। प्रश्न काल में शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने यह मामला उठाया और कहा कि सिद्धार्थनगर जेल में विचाराधीन बंदियों से जबरन श्रम कराया जा रहा है। इसके जवाब में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने जेलों में बंदियों के पारिश्रमिक की अलग-अलग दरें निर्धारित होने व उनमें बढ़ोतरी किए जाने की जानकारी दी। उत्तर से असंतुष्ट ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सिद्धार्थनगर जेल में श्रम के नाम पर हो रहे बंदियों के शोषण की विस्तृत जानकारी देते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। इस पर सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कारागार मंत्री को प्रकरण की जांच कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...