छपरा, सितम्बर 20 -- तरैया, एक संवाददाता। दुर्गा पूज के अवसर पर मजदूरों के खाते में पांच-पांच हजार रूपये भेजे जाने की सरकार की घोषणा के बाद क्षेत्र में कुछ बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्यवान कुमार ने बिचौलियों के झांसे में नहीं आने की अपील मजदूर वर्ग के लोगों से की है। उन्होंने बताया कि तरैया में कुल निबंधित मजदूर छह हजार हैं। इनमें लगभग 1700 मजदूरों के श्रम कार्ड का नवीनीकरण फेल है। उनके खाते में राशि नहीं गयी है। वे नवीनीकरण करा लगें तो योजना का लाभ मिलेगा। जलालपुर में कोचिंग गई छात्रा का अपहरण जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के मंगोलापुर मठिया गांव की एक छात्रा का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में छात्रा की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी पुत्री ...