आदित्यपुर, जून 29 -- ग़म्हरिया।झारखण्ड मजदूर यूनियन की बैठक में श्रम कानून का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए श्रम विभाग को ज्ञापन देने पर चर्चा की गई। यूनियन कार्यालय मे आयोजित बैठक में झारखण्ड सरकार के श्रम विभाग द्वारा उद्योगों में श्रम कानून का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं श्रमिको को मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी, बोनस, सामाजिक सुरक्षा जैसे लाभ देने में कम्पनी प्रबंधन के नकारात्मक रवैए पर रोष प्रकट किया गया। श्रमिको को ऐसी सुविधाओं से वंचित रखने वाली कंपनियों का शिनाख्त कर श्रम विभाग से कार्रवाई की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सुनील गोराई ने कहा कि श्रमिको को उनका अधिकार दिलाने में जिले के श्रम अधीक्षक का प्रयास प्रशंसनीय है। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की एक प्रमुख एवं प्रतिष्ठित कम्पनी में श्रम अधिनियम की अवहेलन...