चतरा, जुलाई 10 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम कानूनों के विरोध में 9 जुलाई को विभिन्न श्रमिक संगठन और महागठबंधन के सहयोगी दलों के द्वारा चतरा शहर की सड़कों को सुबह से ही जाम कर दिया गया। केशरी चौक पर आंदोलनकारी बीच सड़क पर बैठ गये जिससे गया, हजारीबाग, रांची, कोडरमा सहित अन्य शहरों तक जाने वाली यात्री बसें जाम में फंसी रह गयी। आंदोलन कर रहे लोग लगभग पांच बजे सुबह से ही शहर के केशरी चौंक पर इकट्ठा होने लगे थे, उसी समय से शहर के हर रूट को जाम कर दिया गया था। लगभग डेढ़ से दो घंटे के बाद सदर पुलिस केशरी चौंक पर पहुंची और लोगों को गिरफ्तार कर साथ सदर थाना ले आई। इसके बाद जाम को हटा दिया गया। इस तरह चतरा में बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। वैसे इस बंद का सबसे अधिक असर जिले के टंडवा कोयलांचल में देखने को मिला। यहां कोयला उत्पादन और डिस्...