लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन (एआईआईईए) के सदस्यों ने बुधवार को राजधानी में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) शाखा के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए श्रम कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने मौजूदा 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर 04 नए कोड लागू किए हैं। यदि ये श्रमिक-हितैषी होते तो इन्हें 2019 में संसद से पारित होने के बाद लागू करने में 06 साल की देरी क्यों होती? उन्होंने आरोप लगाया कि ये कानून असल में कॉरपोरेट घरानों और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं। कर्मचारियों ने लेबर कोड के कई प्रावधानों पर गहरी चिंता व्यक्त की, जिनमें कार्य के घंटे 09 से बढ़ाकर 12 करना और फैक्ट्री मालिकों को छंटनी का मनमाना अधिकार देना शामि...