आगरा, नवम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए चार श्रम कानून के विरोध में सदर तहसील में प्रदर्शन किया। श्रम कानून की प्रतियां जलाकर एवं काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव राजेश वशिष्ठ के नतृत्व में बुधवार को दवा प्रतिनिधि बुधवार की सुबह सदर तहसील में एकत्रित हुए। यहां दवा प्रतिनिधियों ने लागू हुए चार नए श्रम कानून की प्रतियां जलाईं और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। चार श्रम कानून के विरोध में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन तहसीलदार बलवंत उपाध्याय को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने, बिक्री संवर्धन कर...