वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भेलूपुर मंडल कार्यालय पर बुधवार को एलआईसी वर्कर्स यूनियन वाराणसी डिवीजन के पदाधिकारियों, सदस्यों ने श्रम संहिता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। ऑल इण्डिया एलआईसी इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए श्रम संहिता कानून तथा 100 प्रतिशत एफडीआई का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इन्हें वापस नहीं ले लेती है। महामंत्री राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि केन्द्र सरकार श्रम कानूनों को लागू करने में जल्दबाजी कर रही है। सरकार कर्मचारियों की मेहनत की कमाई को विदेश भेजने का रास्ता साफ कर रही है। एलआईसी एजेंट फोर्स को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान पूर्णिमा श्रीवास्तव, एसडी पारनोल, अशोक कुमार, राजर्षि पाण्डेय, सन्तोष कुमार त...