लखनऊ, फरवरी 14 -- हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) के संस्थापक सदस्य, पूर्व महामंत्री स्व. डीडी वशिष्ठ की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सभा के कार्यकर्ताओं ने एपी सेन रोड स्थित अपर श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना दिया। मुख्यमंत्री व श्रममंत्री को संबोधित 19 सूत्रीय मांगपत्र सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार को सौंपा। इस मौके पर श्रमिक नेताओं ने श्रम कानूनों का कड़ाई से पालन कराये जाने, न्यूनतम मजदूरी 35 हजार प्रतिमाह किये जाने, ईपीएस की न्यूनतम पेंशन 10 हजार करने, ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को रखा। धरने का नेतृत्व सभा के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर मिश्र ने किया। इसके पहले सभी नेताओं ने हिन्द मजदूर सभा के पूर्व महामंत्री और दिवंगत अपर श्रमायुक्त मधुर सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सभा के प्रदेश मंत्री अ...