लखनऊ, मई 9 -- श्रम विभाग कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के शाखा लखनऊ का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय चारबाग में संपन्न हुआ। द्विवार्षिक चुनाव का पर्यवेक्षण श्रम विभाग कर्मचारी संघ उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने किया। उन्होंने निर्वाचित हुए पदाधिकारियों की घोषणा की। इस द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्षमा सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिव्य प्रकाश पांडेय, महामंत्री वाचस्पति पांडेय, कोषाध्यक्ष अमरनाथ त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष, आडिटर दिनेश रावत के अलावा संगठन मंत्री अरविन्द कुमार पाल व गंगा रमेश निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया पूरी करने तक प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल सागर, प्रांतीय उपाध्यक्ष सैयद फैसल हुसैन, प्रातीय महामंत्री अंजनी कुमार राय और प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सक्सेना मौज...