पीलीभीत, जून 28 -- सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और समयबद्धता लाने के लिए ई-आफिस प्रणाली लागू की गई है। जिला प्रशासन के अधिकांश विभागों ने ई-आफिस प्रणाली से जुड़कर काम करना शुरू कर दिया है, तो कुछ कार्यालय ई-आफिस प्रणाली की औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटे हुए हैं। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को श्रम एवं स्वत: रोजगार कार्यालय में सफलतापूर्वक ई-आफिस प्रणाली ने काम करना शुरू कर दिया है। पहले दिन कुछ आदेश ई-आफिस से कराए गए। आने वाले दिनों में ई-आफिस से काम होते हुए नजर आएगा। उपायुक्त वंदना सिंह ने बताया कि ई-आफिस प्रणाली से कामकाज शुरू कर दिया गया है। अब कागज पर निर्भरता खत्म हो जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से ही आदेश आएंगे और एप्रूव होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...