चतरा, अप्रैल 30 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम कानून के तहत आये नये नियमों को लागू कराने को लेकर श्रम अधीक्षक अरविन्द कुमार बुधवार को शहर के विभिन्न होटलों और संस्थाओं व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे होटल द बेस्ट, पूजा होटल, अमर आनन्द हीरो शो रूम, अर्णव बजाज शो रूम, टीवीएस शो रूम, आदित्य विजन आदि स्थानों पर पहुंचे और वहां काम कर रहे लोगों की जानकारी ली। साथ ही प्रतिस्थानों में कार्यरत कामगारों का ब्यान भी लिया गया। श्रम अधीक्षक ने बताया कि प्रतिष्ठानों में जायजा लेने के बाद पता चला कि यहां काम कर रहे लोगों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से भी कम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा की न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 से पालन करवाया जाएगा, साथ ही इसका उल्लंघन करने वालो...