लातेहार, जून 1 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती दुरूप पंचायत के दौना गांव के 30 वर्षीय कुशल बृजिया, की आंध्र प्रदेश विशाखापट्टनम स्टेशन के पास चिराला में एक ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार कुशल बृजिया आदिम जनजाति परिवार से संबंध रखते हैं। वहीं उनके पास रोजगार के अवसर बहुत ही कम हैं। खेती-बारी और पारंपरिक आजीविका के साधनों की कमी के कारण लोग मजदूरी के लिए केरल, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में पलायन करते हैं। कुशल भी पलायन कर केरल जा रहा था। कुशल के परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे शव को लाने की व्यवस्था में भी असमर्थ थे। जिसके बाद युवा नेता शशि पन्ना ने इस मामले को संज्ञान में लेकर पहल की। युवा नेता शशि पन्ना ने सीएम हेमंत सोरेने को भी ट्वीट किया था। जिसके बाद सीएम के निर्दे...