साहिबगंज, जुलाई 11 -- साहिबगंज। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो ने गुरुवार को जिले के बस-ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के हितों की रक्षा करना और श्रम कानूनों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराना था। बैठक के दौरान विशेष रूप से मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम, 1961 के तहत सभी ट्रांसपोर्ट वाहनों विशेषकर बस और ट्रकों का निबंधन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। श्रम अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी वाहनों का समयबद्ध पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि संबंधित अधिनियम के तहत श्रमिकों को विधिसम्मत लाभ प्रदान किया जा सके। श्रम अधीक्षक ने वाहन मालिकों को निर्देशित किया कि ड्राइवर, सहचालक, खलासी एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों की कार्य अवधि प्रतिदिन आ...