गोड्डा, मई 23 -- गोड्डा। गोड्डा श्रम अधीक्षक द्वारा महागामा प्रखण्ड मे अवस्थित ईसीएल राजमहल एरिया अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि ईसीएल द्वारा विभिन्न संवेदकों से निर्मित कराये जा रहे भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों के अंतर्गत कुल निर्माण लागत का 1% श्रम उपकर का भुगतान बी०ओ०सी बोर्ड के खाते में नहीं किया जा रहा है। श्रम अधीक्षक द्वारा ईसीएल को पत्र प्रेषित कर निदेश दिया गया कि वर्ष 2000 के उपरांत निर्माण कार्यों की सूची उपलब्ध कराते हुए उक्त कार्य में कुल निर्माण लागत का 1% श्रम उपकर की राशि बी०ओ०सी० बोर्ड के नेपाल हाउस स्थित खाते में जमा करें। निदेश के आलोक में ईसीएल के द्वारा वर्ष 2020 से अबतक निर्मित कराये जा रहे विभिन्न कार्यों के कुल लागत का 1% श्रम उपकर की राशि 2,14,88,562.90 ...