शामली, जनवरी 29 -- बाल श्रम रोकने के लिए नगर में पहुंची विभागीय टीम ने दुकानों पर जांच की। इस दौरान 3 दुकानों पर 4 नाबालिक बच्चे काम करते हुए पाए गए। जिन्हें विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। टीम ने नागरिकों को बाल श्रम रोकने के लिए जागरूक भी किया। एंटी ह्यूमन ट्रेकिंग यूनिट पुलिस जनपद शामली प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह व उनि रामेश्वर दयाल, विजय पाल सिंह, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, ललिता द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संग तक अभियान चलाया गया तथा बुधवार को टीम के साथ थानाभवन में बालश्रम उन्मूलन अभियान, बालभिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, बाल विवाह जनजागरुकता अभियान चलाया। चैकिंग अभियान के दौरान 03 दुकानों पर 04 किशोर श्रमिक बालश्रम 14 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम उम्र के बालश्रम करते मिले। श्रम विभाग द्वारा 03 नियोजकों को नोटिस दिए गए। प्रभारी न...