हरदोई, दिसम्बर 17 -- हरदोई। सहायक श्रमायुक्त सत्यबीर सिंह ने जनपद के समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सूचित किया है कि जिन श्रमिकों ने चार वर्ष या उससे अधिक समय से अपना पंजीकरण नहीं कराया है तो वह 31 दिसम्बर 2025 तक अपने पंजीयन का नवीनीकरण करा लें। यह शासन द्वारा दिया गया अन्तिम अवसर है। संचालित विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। उन्होने कहा कि समय पर पंजीकरण न कराने वाले श्रमिकों का पंजीयन निष्क्रिय सूची में सम्मिलित कर दिया जायेगा। पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आती है तो सहायक श्रमायुक्त कार्यालय सिनेमा चौराहा में उपस्थित समस्या का निराकरण करा सकते हंै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...