बलिया, जनवरी 10 -- बलिया। शहर से सटे जीरा बस्ती स्थित भाजपा कार्यालय पर शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने हाल में कैबिनेट में पास हुए विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (जी राम जी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में प्रभारी मंत्री ने बताया कि कांग्रेस के समय में मनरेगा आया, लेकिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। जी राम जी योजना से कांग्रेस के साथ साथ अन्य विपक्षियों के पेट में दर्द शुरू हो गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में सिर्फ परिवार व पार्टी का विकास हुआ। जबकि जी राम जी योजना श्रमिकों को सुरक्षित करने के लिए लाया गया है। इस योजना में श्रमिक को वर्ष में 125 दिन में काम मिलेगा जबकि पहले मन...