पलामू, जून 28 -- मेदिनीनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमंडलीय सम्मेलन सूदना स्थित कुशवाहा भवन में हुई। सम्मेलन में पलामू, गढ़वा व लातेहार के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राष्ट्रव्यापी शहादत की याद में सभी ने एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सम्मेलन में नौ जुलाई को देशव्यापी श्रमिक हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। संचालन प्रदीप विश्वकर्मा ने किया। सम्मेलन में मजदूरों के अधिकारों के संरक्षण के लिए चारों श्रम कोडों की वापसी की मांग उठाई गई। कृषि और वन-उपज के लिए एमएसपी कानून, कानूनी न्यूनतम मजदूरी, आदिवासी भूमि अधिकार, और संविधानिक सुरक्षा के लिए सशक्त आंदोलन जारी रखने पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...