हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी। श्रम विभाग के श्रमिक सुविधा केंद्र हल्दूचौड़ में बुधवार को श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान केंद्र में कार्ड बनवाने के बाद जांच कराने पहुंचे चार श्रमिकों की रक्त संबंधी जांच की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजीव कंडारी ने बताया कि हल्दूचौड़ केंद्र में पहुंचे श्रमिकों के स्वास्थ्य का जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र में सहायता के टूल देने के बाद उनकी जांच की व्यवस्था है। इसके तहत बुधवार को हल्दूचौड़ केंद्र में जांच शिविर लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...