हल्द्वानी, फरवरी 7 -- हल्द्वानी। श्रम विभाग के सुविधा केंद्र में शुक्रवार को भी योजनाओं में आवेदन करने आने वाली महिला श्रमिक पहुंची हैं। महिला श्रमिकों के अनुसार विवाह, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं के लिए आवेदन साइट की दिक्कत के कारण नहीं हो पाए थे। अब साइट चलने की जानकारी मिलने के बाद लोग पहुंच रहे हैं। वहीं रामनगर के श्रमिक सुविधा केंद्र नहीं चलने के कारण रामनगर और कोटाबाग के लोगों को भी हल्द्वानी आने को मजबूर होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...