धनबाद, नवम्बर 20 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि घनुडीह के ट्रक लोडर मजदूरों ने अलग लोडिंग और कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बुधवार को गोलकडीह कार्यालय पर जनता श्रमिक संघ के बैनर तले प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि यदि जल्द बस्ताकोला प्रबंधन ट्रक लोडर मजदूरों की मांग पूरी नहीं करता, तो पूरे क्षेत्र का चक्का जाम किया जाएगा। मजदूरों ने कहा कि पिछले सात साल से घनुडीह कोलियरी बंद है। 500 मजदूर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। आंदोलन करने वालों में शाखा सचिव सिकंदर मंडल, राजकुमार पासवान, महेश मंडल, कृष्ण कुमार, प्रमोद पासवान, अरविंद राय, संतोष निषाद, इंद्रदेव रवानी, पिंटू रवानी, गोरेलाल भुइयां, आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...