मऊ, अप्रैल 28 -- मऊ। एक मई मजदूर दिवस की तैयारी को लेकर सहादतपुरा स्थित हाईिडल कालोनी स्थित शिवमंदिर में रविवार को जिला श्रमिक समन्वय समिति के तत्वावधान में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक मई मजदूर दिवस पर डीसीएसके डिग्री कॉलेज के मोड़ से बिजली विभाग कार्यालय आजमगढ़ मोड़ तक पैदल पर्चा बाटते हुए आएंगे। सूर्यदेव पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार मजदूरों के हक अधिकार पर हमलावर है। मजदूरों की कुर्बानी और संघर्षों से हासिल अधिकारों को चार लेबर कोर्ट में सीमित कर दिया गया है। मजदूर अब अपने हक अधिकार के लिए यूनियन भी नहीं बना सकते हैं। स्कीम वर्कर को न्यूनतम वेतन से वंचित कर सरकार कानून का सीधा उल्लंघन कर रही है। स्कीम वर्करों को अपने किए हुए कामों के मानदेय के भुगतान के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। पूरे देश में मजदूरों से 12-12 घंटे क...