नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के श्रमिक संगठनों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त आयुक्त (श्रम) वीर सिंह यादव के साथ बैठक की। इसमें दिल्ली नगर निगम मजदूर फाउंडेशन व दिल्ली कर्मचारी परिषद के प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने निगम के स्वच्छता सैनिकों से जुड़े कल्याण और अधिकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गई। बैठक में सभी स्वच्छता सैनिकों के लिए कैशलेस कार्ड सुविधा प्रदान करने की मांग भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...