मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए मजदूर विरोधी चार लेबर कोड और किसान आंदोलन में दिए गए आश्वासन का पालन नहीं करने, एमएसपी की कानूनी गारंटी व व्यापक कर्ज माफी की मांग को लेकर जिला श्रमिक समन्वय समिति के नेतृत्व में श्रमिक संगठनों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। गाजीपुर तिराहा से मार्च निकालकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। राम अवतार सिंह ने कहा कि देशभर के प्रमुख 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन और ट्रेड यूनियनों के बार-बार केंद्र सरकार के साथ वार्ता के लिए प्रस्ताव किए जाने के बावजूद केन्द्र सरकार ने मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं को लागू करने की अधिसूचना जारी कर दिया है। जिसे दशकों के संघर्षों, हड़तालों और बलिदानों से हासिल श्रम अ...